फोटो पतासी काकी से साभार |
** टाईम पास कर गया वो । **
आज ही तो आया था वो ,
आज ही चला गया
रोते क्यों हो
क्या कुछ ले गया वो
नहीं न लेने की बात तो छोडो
वह तो मुझे गम की दुनिया में
ढकेल गया।
ऐसा नहीं है कुछ भी
अरे जाने भी दो रोते क्यों हो
ये तो सब कुछ उस अदभुत मदारी
का काम है
कुछ पल में ही खुशी की दंनिया को
मटियामेट कर गया वो।
अरे जाने भी दो ...............
लेने के बदले में
गम देकर
टाईम पास कर गया वो
फिर से दूसरी माया नगरी के
के माया जाल में फंसा गया वो
अरे छोडो न ................ अब
ज्यादा नहीं तो कुछ पल के लिए ही सही
टाईम पास कर गया वो ।।
*मनमोहन कसाना*
आज से तीन साल पहले छपी यह कविता मेरे किसी खास के लिए थी जिसे मै कभी भूल नहीं सकता।
जवाब देंहटाएंsundar shabd kasana ji
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं