स्‍वागत है आपका

आप आये लगा बहार आई है ऐसे ही आते रहना श्रीमान हमें खुशी होगी


ABOUT ME

मनमोहन कसाना
मै
एक छोटे से गांव में पैदा हुआ हूं और स्‍नातक शिक्षा प्राप्‍त की है, इसके अलावा कम्‍प्‍यूटर में एक साल का कोर्स कर रखा है, एवं 3 वर्ष तक हंगामा नामक एक मल्‍टीनेशनल कम्‍प्‍नी में काम किया है और इसके अलावा पिछले कई माह से एक हिन्‍दी साप्‍ताहिक ''राजस्‍थान की राजनिति'' में ब्‍यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हॅं इस सब के अलावा मैनें लगभग 12 देहाती मीणावाटी और गुर्जरवाटी एलबमों का निर्देशन व निर्माण किया है,
इसके विपरीत मैं एक सात्यिकार का कार्य भी करता हूं जो कि 2005 से लगातार चल रहा है काफी जगह छपा भी हूं और अभी गाजियाबाद से ज्‍योतिपर्व प्रकाशन से एक काव्‍य संग्रह ''शब्‍दों की चहलकदमी'' आयी है इसमें सम्‍पूर्ण भारत से 40 कवि सम्मिलित किये गयें हैं
एक और किताब - ''खैर छोडो ''  मेरठ से शीघ्र प्रकाश्‍य ,

मनमोहन कसाना
06-04-1990 को जन्‍म

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मनमोहन कसाना - संपादक गुर्जर प्रवक्‍ता

आप सभी का तहे दिल से स्‍वागत है आप अपनी राय खुलके दें , मोबाईल नम्‍बरः - 09672 281 281 , 09214 281 281 और मेल आई डी है manmohan.kasana@gmail.com धन्‍यवाद